डेस्क खबरदेश

संगारेड्डी फार्मा फैक्ट्री विस्फोट में 12 की मौत, 34 घायल – रिएक्टर में रासायनिक प्रतिक्रिया बनी हादसे की वजह



संगारेड्डी, तेलंगाना
संगारेड्डी जिले के पाशमायलारम इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित सिगाची फार्मा प्लांट में सोमवार सुबह हुए भीषण विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 34 लोग घायल हैं। यह धमाका कथित रूप से रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुआ था, जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई।

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि और कोई जनहानि न हो। वहीं, श्रम मंत्री जी विवेक वेंकटस्वामी ने बताया कि सुबह तक आठ शव मिले थे, लेकिन बाद में चार और शव बरामद हुए जिससे मृतकों की संख्या 12 पहुंच गई।

सुबह 9:28 से 9:35 के बीच हुआ धमाका
धमाका सुबह करीब 9:28 से 9:35 बजे के बीच हुआ। फैक्ट्री के रिएक्टर सेक्शन में हुए इस विस्फोट के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

90 लोग थे प्रभावित क्षेत्र में मौजूद
आईजी (मल्टीज़ोन) वी सत्यनारायण ने जानकारी दी कि फैक्ट्री में उस समय लगभग 150 कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से 90 लोग प्रभावित क्षेत्र में थे। फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियां, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

उपस्थित कर्मचारियों की संख्या की पुष्टि नहीं
इस हादसे में सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उपस्थिति रजिस्टर संभालने वाला कर्मचारी भी हादसे में मारा गया, जिससे कर्मचारियों की वास्तविक संख्या की पुष्टि करना मुश्किल हो रहा है।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत कार्यों में तेजी लाएं और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं।

सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड का परिचय
सिगाची फार्मा एक प्रमुख दवा कंपनी है जो एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (APIs), इंटरमीडिएट्स, एक्सीपिएंट्स, और विटामिन-मिनरल ब्लेंड्स का निर्माण करती है। कंपनी की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जांच जारी, जिम्मेदारी तय होना बाकी
फिलहाल घटना की जांच जारी है और प्रशासन यह पता लगाने में जुटा है कि धमाके की मूल वजह क्या थी और सुरक्षा में कहां चूक हुई। इस भयावह हादसे ने फिर एक बार इंडस्ट्रियल सेफ्टी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

error: Content is protected !!