मंदिर के सामने नशेड़ी कार चालक का तांडव: बाल-बाल बचे राहगीर, CCTV में कैद हुई घटना…लोगों ने दिखाया साहस चालक को किया पुलिस के हवाले …!

डेस्क खबर …धमतरी शहर में बीती रात एक नशे में धुत कार चालक ने हाई प्रोफाइल ड्रामा करते हुए जमकर हंगामा किया । तेज रफ्तार में चल रही अनियंत्रित कार ने विंध्यवासिनी मंदिर के सामने अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। कार चालक ने न सिर्फ लोगों को डराया, बल्कि आसपास की दुकानों को भी रौंद डाला। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई लोग बाल-बाल बच गए। घटना का पूरा वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। आसपास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए कार को रोका और आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और कार समेत चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित विंध्यवासिनी मंदिर के सामने हुआ। चालक बुरी तरह नशे में था और नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह पूरी घटना घटी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

