डेस्क खबरबिलासपुर

पार्ट –11 राशन घोटाला :  नहीं थम रहा सरकारी राशन के बदले नगद पैसे देने का सिस्टम .!  इस बार कैमरे में कैद हुआ संघ का अध्यक्ष ..!



डेस्क खबर बिलासपुर ../ बिलासपुर जिले में खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते सरकारी राशन दुकानों में हेराफेरी का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है , और संचालक बेखौफ हो कर कलेक्टर के आदेश के बाद भी राशन के बदले नगद पैसे देते कैमरे में कैद हो रहे है । इस बार हमारे कैमरे में शासकीय उचित मूल्य दूकान वार्ड क्रमांक 23 महालक्ष्मी म स्व.सहायता समूह का संचालक ग्राहक को नगद पैसे देते नजर आया । मिली जानकारी के अनुसार इस दुकान का संचालक बिलासपुर शहर की कुछ दुकानों का अध्यक्ष भी है और बीजेपी समर्थक भी माना जाता है । मिली जानकारी के अनुसार दुकान संचालक ऋषि उपाध्याय छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दूकान  संचालक विक्रेता संचालक संघ के प्रदेश सचिव के पद पर भी आसीन है ।

ऐसा भी नहीं कि जिले में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर हो रही गड़बड़ियों की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं है लेकिन उसके   बाद भी जिले में बैठे खाद्य अधिकारी कार्यवाही करते नजर नहीं आ रहे जबकि तत्कालीन कलेक्टर ने राशन दुकानों में गड़बड़ी और गरीबों के अनाज को बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश जारी किए हुए है वहीं जब इस मामले में खाद्य अधिकारी से मामले में जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हो सका ।



वहीं इस मामले में स्टेट के जनरल सेक्रेट्री ने भी इस करतूत को गंभीर माना है और गरीबों के निवाले में डाका डालने वाले संचालक के खिलाफ प्रदेश स्तर पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।

error: Content is protected !!