डेस्क खबर

डेटॉल साबुन से निकला ब्लेड, बच्चे के चेहरे पर लगा कट – उपभोक्ता ने की शिकायत



डेस्क खबर . / क्या आप भी 99.99% जर्म्स प्रोटेक्शन का दावा करने वाले “डेटॉल साबुन” का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि अब इसका उपयोग सावधानी से नहीं किया गया, तो यह आपकी सेहत और जान के लिए खतरा बन सकता है।

ग्वालियर के आनंद नगर क्षेत्र में रहने वाले अंगद सिंह तोमर ने 21 मई को पास की मोहित किराना स्टोर से 10 रुपये मूल्य के 10 डेटॉल साबुन खरीदे थे। सोमवार शाम उनके 10 वर्षीय बेटे अंश ने जब आखिरी साबुन से नहाना शुरू किया, तो अचानक साबुन के भीतर से एक धारदार ब्लेड निकल आया। इससे अंश के चेहरे पर हल्का कट लग गया और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा।


बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग तुरंत पहुंचे और जब साबुन में से ब्लेड निकला देखा तो सभी हैरान रह गए। अंगद तोमर ने इसकी पुष्टि के लिए उसी दुकान से एक और साबुन खरीदा और पानी में गलाया, जिसमें से फिर एक ब्लेड निकला।

तोमर ने इस गंभीर मामले की शिकायत राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (1915) के ऑनलाइन पोर्टल पर सबूतों के साथ दर्ज कर दी है। उनका कहना है कि यह लापरवाही बच्चे की जान पर भी भारी पड़ सकती थी। वहीं, किराना दुकानदार ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है।
अब देखना होगा कि उपभोक्ता हेल्पलाइन इस पर क्या कदम उठाती है। अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो शिकायतकर्ता ने न्यायालय जाने की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!