बिलासपुर

रफ्तार के कहर का LIVE VIDEO….हाइवा ट्रक ने स्कूली छात्रा को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत..


डेस्क खबर बिलासपुर….मुंगेली शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित आत्मानंद स्कूल के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने स्कूल जा रही एक स्कूली छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे पूरा घटनाक्रम साफ तौर पर सामने आया।

मृतक छात्रा की पहचान शासकीय कन्या शाला कक्षा 9वीं की छात्रा दुर्गा पटेल (निवासी सुरीघाट) के रूप में हुई है। घटना के समय छात्रा स्कूल जा रही थी। ट्रक के चालक को मौके पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसा इतना भयंकर था कि छात्रा की मौत की खबर से स्थानीय लोग शोक में डूब गए।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और इस हादसे के बाद तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। इस घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

error: Content is protected !!