
डेस्क खबर बिलासपुर../ बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र मे मामूली जमीन विवाद में खूनी संघर्ष मे हत्या के खौफनाक मंजर का वीडियो सामने आया है । जिसमें डरे सहमे परिजनों के सामने देखते ही देखते उनके घर के चिराग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक मंजर का घर के लोगो ने खुद ही वीडियो बनाया। इस मामले मे बिल्हा पुलिस की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए वकील, जिला न्यायालय बिलासपुर के आपरेटर सहित माँ पिता को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के उड़गन गांव का है जहां जमीन मे रास्ते को लेकर हुए मामूली विवाद मे में 26 वर्षीय खेमाराम बंजारे की सब्बल, लाठी और पत्थर से निर्मम हत्या कर दी गई ।इलाके को दहला देने वाली वारदात मे चार बच्चों के सिर से पिता का साया गया और पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया, इस घटना के बाद से .गांव में दहशत का माहौल है।, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल..बिल्हा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बिल्हा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उडगन मे 2 मार्च 2025 को सुबह 6 बजे एक फीट का रास्ता के नाम पर विवाद करते हुए वकील मुकेश अंचल एवं उसका बड़ा भाई लक्ष्मण अंचल जो जिला न्यायालय बिलासपुर में ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है जिन्होंने अपने मां-बाप श्याम अंचल एवं सीता अंचल के साथ मिलकर अपने पड़ोसी खेमचंद बंजारे को सब्बल लाठी और पत्थर से मार मार कर हत्या कर दिया जिसकी सूचना तत्काल बिल्हा पुलिस को दी गई सूचना पर तत्काल मौके पर बिल्हा पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए सभी चारो आरोपियों को हिरासत में ले लिया और घटना मे इस्तेमाल सभी हथियारों को जप्त कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

