डेस्क खबरबिलासपुर

शादी पार्टी में चोरी करने वाले आरोपियों का सकरी पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा..!
थाना प्रभारी की तत्परता से चार आरोपी गिरफ्तार ..!



डेस्क खबर../ बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वन चेतना केंद्र में आयोजित शादी समारोह के दौरान हुए चोरी के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 24 घंटे में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी अवधेश तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 मई 2025 को उसकी शादी के कार्यक्रम में एक बैग चोरी हो गया, जिसमें 40,000 रुपये नकद, बैंक दस्तावेज और चाबी आदि थे। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी रोहित सूर्यवंशी (19) व अक्षय सूर्या (20), दोनों निवासी आवास पारा सकरी, के साथ दो विधि से संघर्षरत बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछने पर चारों ने चोरी करना स्वीकार किया।आरोपियों के कब्जे से बैग, गिफ्ट लिफाफा, चाबी का गुच्छा और कुल 1900 रुपये नगद बरामद किए गए। एक बालक अब भी फरार है जिसकी तलाश जारी है। गौरतलब है कि थाना प्रभारी की लगातार तत्परता और लगातार चोरों के खिलाफ ताबड़तोड़  कार्यवाही से चोरों में खौफ पसरा हुआ है ।

error: Content is protected !!