नशे में धुत युवतियों का सड़क में कैट फाइट का वीडियो वायरल, क्लब के बाहर जमकर मचाया उत्पात … लात घुसे बरसाते युवतियों की लड़ाई में कूद पड़े युवक ..


डेस्क खबर ..इंदौर में नशे की हालत में युवतियों के झगड़े की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है, जहां लाइट हाउस क्लब से शराब पीकर निकली युवतियों की बीच सड़क पर जमकर लड़ाई हो गई। इस कैट फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉल की पार्किंग में युवतियां एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रही हैं। झगड़े में उनके साथ मौजूद युवक भी कूद पड़े और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। देर रात हुए इस हंगामे को राह चलते लोग तमाशा बनाकर देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।
बताया जा रहा है कि क्लब के अंदर नाचते समय एक-दूसरे से टकराने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो क्लब से बाहर निकलते ही हिंसक झगड़े में बदल गया। बीच सड़क हुई इस घटना के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।