

डेस्क खबर ../ बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी इलाके में एक बात फिर जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक युवक की सिम्सअस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार हरदी कला टोला में यह खूनी संघर्ष की वारदात रात को करीब 11 बजे के आसपास हुई है जहां साहू परिवार के बीच पैतृक जमीन और कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था । जिसके बाद बीती रात विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष ने लाठी डंडों और सब्बल से दूसरे परिवार के बच्चों महिलाओं सहित कई लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया । इस हमले में करीब 4 से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक गर्भवती महिला भी बताई जा रही है । वहीं इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई है ।

इस मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को गिरफ्तार भी कर लिया जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है बताया जा रहा है कि यह जमीन विवाद का मामला थाने भी पहुंचा था लेकिन पुलिस ने इसे गभीरता से नहीं लिया जिसके बाद यह घटना हुई और एक युवक की मौत हो गई । फिलहाल पुलिस आरोपियों और संदेहियों से पूछताछ में जुटी हुई है ।

मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह घटना हुई दोनों पक्ष शराब के नशे में थे और नशे में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया । वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने विवाद को निपटाने के लिए उनसे पैसों की मांग भी की थी । इस मामले में एक पक्ष द्वारा थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी ।


