डेस्क खबरबिलासपुर

VIDEO –सुशासन की सरकार में सो रहा बिजली विभाग , कृपया परेशान न करें.. बिलासपुर की बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे.. समाधान शिविर का क्या मतलब जब अधिकारी कर्मचारी हो गैर जिम्मेदार..




डेस्क खबर बिलासपुर- जिले में बिजली विभाग की व्यवस्था पूरी तरह चौपट नजर आ रही है, लेकिन बिजली विभाग कुंभकर्णीय नींद से जागने का नाम तक नहीं ले रहा है.. ये कोई व्यंग नहीं बल्कि हकीकत है, जिसे हमारे पास मौजूद वीडियो को देखकर समझा जा सकता है.. दरअसल पूरा बिलासपुर इन दिनों बिजली गुल होने की संकट से जूझ रहा है.. अधिकारी और प्रशासन बड़े बड़े दावे कर रहा है लेकिन शाम होते ही दावे भी सूरज की तरह गायब हो जाते है.. लगातार बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर जनता आंदोलित है लेकिन बिजली विभाग स्मार्ट मीटर की तरह स्मार्ट व्यवस्था देने में पूरी तरह फेल नजर आ रहा है..



बिलासपुर के राजकिशोर में स्थित बिजली ऑफिस में लापरवाही का नजारा देखने को मिला है जहां देर रात बिजली व्यवस्था ठप होने के बाद जब जनता बिजली ऑफिस पहुंची तो कर्मचारी आराम से सोते नजर आएं इतना ही नहीं विभाग द्वारा जानकारी के लिए जारी किए गए संपर्क नंबर पर फोन लगाते रहे तो कर्मचारियो ने जानकारी देना तो दूर उठने की कोशिश भी नहीं की.. जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगो ने बना लिया.. अब सोचने वाली बात है, स्मार्ट मीटर लगाकर धड़ाधड़ बिल वसूलने वाला व्यवस्था के नाम पर घंटों बिजली बंद कर क्या करता है और उसके बाद भी बिजली व्यवस्था जस की तस बने रहती है..एक तरफ जहां बीजेपी की विष्णु सरकार सुशासन तिहार के नाम पर समाधान शिविर लगा कर लोगों की समस्या दूर करने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ बिजली सरप्लस के दावे के बीच आई यह खबर दावों के पोल खोलती नजर आ रही है । गर्मी से लोग हलकान और परेशान है बिजली बंद होने के कारण कई इलाके के पानी  के लिए हाहाकार मचा हुआ है लेकिन विभाग बेपरवाह बना हुआ है ।

error: Content is protected !!