बिलासपुर

श्मशान के पास कर दी अवैध प्लाटिंग .हुई शिकायत .!
तखतपुर क्षेत्र  में भूमाफियाओं का बोलबाला .!

बिलासपुर = बिलासपुर जिले में लगातार भूमाफियाओं के किस्से सामने आ रहे है ..राजस्व अधिकारी के संरक्षण में भूफमाफिया फल फूल रहे है …सकरी तहसील के मंगला क्षेत्र में लगातार अवैध प्लॉटिंग की शिकायत हो रही है,…जिसकी शिकायत के बाद भी न तो जिम्मेदार अफसर मौके पर पहुंच पा रहे और न ही शिकायतों के बाद कार्यवाही कर रहे है ..माथा देखकर तिलक लगाने वाली कहावत को सही साबित करते हुए राजस्व  अमला द्वारा गिने चुने लोगो को टारगेट कर खानापूर्ति की कार्यवाही की जा रही है ….जिसके कारण आम जनता को अपने खून पसीने की कमाई गंवाना पढ रहा है ….और असली भूमाफिया बक्शे जा रहे है ।

गौरतलब है कि सत्ता परिवर्तन होते ही लगातार  कुछ  महीने से दर्जनों की संख्या में कलेक्टर,नगर निगम आयुक्त सहित एडीएम पटवारी  मंगला क्षेत्र उसलापुर,सकरी , हांफा ,मेंड्रा सहित तखतपुर विधानसभा में चल रही अवैध प्लॉटिंग के संबंध में शिकायत की गई थीं ..

जिसमें से  भू माफिया का नाम एक सामने आया है, जिसमें मंगला क्षेत्र में मरघट के बगल में अवैध प्लॉटिंग को अंजाम दिया जा रहा है व शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है इसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने नगर निगम आयुक्त, बिलासपुर कलेक्टर प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर से की है, इस शिकायत में  मंगला चौक में अवैध प्लाटिंग बताया गया है।  

error: Content is protected !!