डेस्क खबरबिलासपुर

प्रबल जुदेव ने अटल के क्षेत्र मे भरी हुंकार किया खुला चैलेंज !  कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का आना हुआ कैंसिल.?
सरकारी जमीन पर बने चर्च के उद्घाटन मे कांग्रेसी विधायक थे विशिष्ट अतिथि.,हिंदू संगठनो के विरोध मे चर्च का उद्घाटन हुआ स्थगित .!



डेस्क खबर बिलासपुर../ जिले के कोटा विधानसभा मे सरकारी जमीन पर बने चर्च के उद्घाटन के खिलाफ हिंदू नेता और बीजेपी नेता प्रबल प्रताप जुदेव ने हुंकार भरी। जुदेव के समर्थन मे आये कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यकर्म के विरोध को देखते हुए मौके पर काफी तादाद मे पुलिस बल तैनात किया गया था। सरकारी जमीन मे बने चर्च समारोह मे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को अतिथि बनाया गया था और बकायदा उनका नाम छपे कार्ड मे मुख्य अतिथि बिशप के नीचे अंकित भी किया गया है स्थानीय निवासी से मिली जानकारी के अनुसार प्रबल जुदेव के विरोध प्रदर्शन के कारण सरकारी जमीन पर बने चर्च कार्यकर्म  मे कांग्रेसी विधायक अटल श्रीवास्तव को अपना आना स्थगित करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार जुदेव द्वारा विरोध करने कि जानकारी चर्च से जुड़े लोगो ने स्थानीय विधायक को देते हुए सहयोग की अपील भी थी लेकिन विधायक द्वारा इस मामले मे पहल नही करने और चर्च का उद्घाटन स्थगित होने से एक विशेष समुदाय के लोग विधायक अटल से नाराज बताये जा रहे है और आने वाले चुनाव मे इसका बदला लेने की आपस मे चर्चा कर रहे है। हालाॅकि सरकारी जमीन पर बने चर्च की जानकारी विधायक जी को थी या नही और उन्होंने उद्घाटन से दूरी क्यो बना ली फिल्हाल इस मामले मे विधायक अटल श्रीवास्तव की प्रतिक्रिया नही मिल पाई है। वही चर्च के विरोध मे उतरे जुदेव ने मीडिया के माध्यम से सख्त संदेश देते हुए अटल के क्षेत्र मे चर्च नही खुलने देने का एलान कर दिया।


बिलासपुर के रतनपुर में  आदिवासी सामुदाय के प्रार्थना सभा घर के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर जमकर हंगामा मचा। हिंदू संगठनों ने इसके जरिए धर्मांतरण को बढ़ावा देने और षड्यंत्र करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी इस दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। दरअसल, रतनपुर के बंगलाभाठा में आज आदिवासी समुदाय के प्रार्थना घर के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित था।


समाज के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही हिंदू संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के अगुवाई में हिन्दू संगठन के लोग सड़क में उतर गए। हिंदू संगठनों ने इस दौरान धर्मांतरण के षड्यंत्र से जोड़ते हुए प्रार्थना सभा घर के उद्घाटन कार्यक्रम का जमकर विरोध जताया। भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि, रतनपुर मां महामाया की धार्मिक नगरी है, ऐसे में यहां प्रार्थना घर शुरू कर धर्मांतरण का खेल खेलने की कोशिश की जा रही है, जिसे हिंदू संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। वे किसी भी हाल में धार्मिक नगरी में धर्मांतरण का खेल शुरू होने नहीं देंगे। इधर हिंदू संगठनों के विरोध के बीच कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है और क्षेत्र में तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

error: Content is protected !!