डेस्क खबर

थाने में मोबाइल लूट की शिकायत करने पहुंचे युवक के साथ अभद्रता और मारपीट, सिपाही पर गंभीर आरोप



डेस्क खबर../ बलौदा थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक, जो मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा था, उसके साथ कथित रूप से पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार और मारपीट की गई। पीड़ित ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।


शिकायतकर्ता के अनुसार, 11 मई 2025 की रात लगभग 11:30 बजे वह मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने बलौदा थाना पहुंचा। वहां मौजूद एक सिपाही ने युवक की शिकायत सुनने के बजाय उसकी बहन को लेकर अभद्र और अशोभनीय टिप्पणियां कीं, साथ ही उसे थप्पड़ मार दिया। यह पूरी घटना थाने के भीतर ही हुई, जहां उस वक्त बारात से जुड़े कुछ लोग भी मौजूद थे। पीड़ित का दावा है कि यह घटना थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है।


इतना ही नहीं, युवक का आरोप है कि थाने से लौटते समय रास्ते में अमित कुमार ठाकुर नामक व्यक्ति और अन्य कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। इस हमले में उसकी दोनों जांघों पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण वह न तो अपनी दैनिक गतिविधियां कर पा रहा है और न ही काम पर जा पा रहा है।
पीड़ित ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उच्च अधिकारियों से मांग की है।

error: Content is protected !!