डेस्क खबरमध्यप्रदेश

मंत्री विजय शाह का विवादित और आपत्तिजनक बयान ,कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी..!
प्रधानमंत्री ने जताई नाराजगी तो कांग्रेस ने की मंत्री के इस्तीफे की मांग..
सुनिये विवादित बयान पर कोर्ट की तल्ख टिप्पणी..!


डेस्क खबर./ मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं। महू के समीप मानपुर के रायकुंडा गांव में जलसंरक्षण को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी कर दी। उन्होंने मंच से कहा, “जिन लोगों ने बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, उन कटे-फिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवा दी।” इस बयान को लेकर अब तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए दिए गए इस बयान में मंत्री शाह ने सीमा पर तैनात महिला सैन्य अधिकारियों का जिक्र किया, लेकिन उनका अंदाज और भाषा विवाद का कारण बन गया। इस पर अब न केवल राजनीतिक आलोचना हो रही है बल्कि न्यायपालिका ने भी सख्त रुख अपना लिया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। जब राज्य सरकार ने तीन दिन की मोहलत मांगी तो कोर्ट ने महाधिवक्ता को फटकार लगाई और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी मंत्री की याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा, “आप मंत्री हैं, इसका मतलब ये नहीं कि आपकी हर बात सुनी जाए।” कोर्ट ने यह भी कहा कि मंत्री को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए।



इस मुद्दे पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा, “यह बयान सिर्फ एक महिला का नहीं, बल्कि सेना और देश की बेटियों का अपमान है। भाजपा अपने मंत्री को बचा रही है।” कांग्रेस ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बयान पर नाराजगी जताई है।

error: Content is protected !!