डेस्क खबररायपुर

ऑनलाइन सट्टा के मुख्य संचालक नंदलाल लालवानी एवं गोविंद लालवानी गिरफ्तार, 600 से अधिक बैंक खाते फ्रीज.. राजधानी पुलिस की कार्यवाही



डेस्क खबर../ रायपुर पुलिस ने Gajanand App के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले मुख्य आरोपी नंदलाल लालवानी और गोविंद लालवानी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी आपस में पिता-पुत्र हैं और तिल्दा नेवरा क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे थे।

अब तक इस मामले में कुल 06 सटोरियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 03 मोबाइल फोन, 02 आधार कार्ड तथा करीब 60,000 रुपये नकद जब्त किए हैं। सट्टे की रकम के लेन-देन में प्रयुक्त 600 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है।

पूर्व में इस प्रकरण में गिरफ्तार हर्ष पंजवानी के कब्जे से 04 मोबाइल फोन, 60,000 रुपये नकद, चेकबुक, पासबुक एवं ATM कार्ड बरामद किए गए थे। वहीं खूबीराम पटेल, सोनू उर्फ शिवा सेन और शैलेन्द्र सिंह उर्फ सोनू को भी मोबाइल फोन व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था।

तकनीकी विश्लेषण व पूछताछ में यह सामने आया कि नंदलाल लालवानी ने फर्जी मोबाइल नंबर प्राप्त करने के लिए अन्य व्यक्तियों के आधार कार्ड का दुरुपयोग किया। गोविंद लालवानी की भी संलिप्तता पाई गई।

इन दोनों के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 125/25 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं बी.एन.एस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. नंदलाल लालवानी (57 वर्ष)


2. गोविंद लालवानी (27 वर्ष)

error: Content is protected !!