डेस्क खबरबिलासपुर

कांग्रेसी विधायक अटल के बयान पर बीजेपी विधायक सुशांत का पलटवार.। मजदूर दिवस पर बोरे बासी को लेकर किया बीजेपी कांग्रेस मे जुबानी प्रहार ..!





डेस्क खबर../ बिलासपुर में मजदूर दिवस के मौके पर कांग्रेस नेताओं ने बोरे बासी खाकर भूपेश सरकार मे चालू की गई छत्तीसगढ़ी परंपरा को तिहार के रूप मे मनाया मजदूर दिवस पर आयोजित इस भोज  यह आयोजन कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव के निवास पर किया गया, जिसमें जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस ने मजदूरों के सम्मान और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने मजदूर दिवस को छत्तीसगढ़ की परंपरा से जोड़ते हुए बोरे बासी खाने की परंपरा शुरू की थी, जिसे पार्टी आज भी आगे बढ़ा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान राज्य सरकार ने न तो कोई आयोजन किया और न ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को महत्व दिया। नेताओं ने कहा कि सरकार की उदासीनता यह दिखाती है कि वह न केवल मजदूरों के सम्मान के प्रति असंवेदनशील है, बल्कि छत्तीसगढ़ी परंपरा से भी विमुख है। उनका आरोप था कि  केंद्र के इशारे पर कठपुतली बनी राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के संसाधनों का शोषण कर लूटने का प्लान बनाने का काम कर रही है।


वहीं, कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस पर छद्म छत्तीसगढ़ियावाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस केवल एक परिवार की सेवा में लगी है, जबकि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चे मायनों में गरीब, मजदूर और आम जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए, क्योंकि  वह केवल दिखावे की राजनीति करती है।  साथ ही बीजेपी विधायक ने मजदूरों के नाम पर कांग्रेस पर भृस्टाचार करने का आरोप लगाते हुए वंचित परिवारों को शुद्ध जल, अनाज और बेहतर चिकित्सा देने से ही छ्तीसगढ़ का समुचित विकास किया जा सकता है जिसके काम मे बीजेपी सरकार लगी हुई है।

error: Content is protected !!