बिलासपुर

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के तीखे बोल । कहा-कर्ज में डूबा प्रदेश और सरकार मना रही महोत्सव ।

बिलासपुर । भूपेश सरकार के 3 साल होने पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने तीखा हमला किया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार ने 3 साल में 51 हजार करोड़ का कर्ज लिया,जबकि राज्य बनने के बाद छग में 2018 तक सिर्फ 34 हजार करोड़ कर्ज लिया गया था । पूर्व मंत्री ने कहा, इनकी पार्टी में न कोई मंत्री है न कोई हाईकमान, जो इन्हें रोक सके। प्रदेश में विकास का कार्य ठप है।इनकी पार्टी हाईकमान ने छग को दुधारू गाय बना लिया है। प्रदेश में माफियाराज चल रहा है।प्रदेश की संस्कृति खतरे में है। 3 साल में इस सरकार ने प्रदेश को सालों पीछे धकेल दिया है।राज्य सरकार के 3 साल के महोत्सव का बीजेपी विरोध करती है, इन मुद्दों को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने 3 वर्ष हो चुके है, मगर विकास की राह सरकार भटक चुकी है। इस सरकार को महोत्सव नही बल्कि 51 हजार करोड़ के कर्ज पर सोचना चाहिए। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि अपराध, कोल माफिया और सरकार के संरक्षण में प्रदेश में सम्पत्ति की लूट चल रही है। पेयजल का मिशन अपना दम तोड़ रहा है। गरीबों के लिए आई प्रधानमंत्री आवास की योजना को भी इस सरकार ने वापस कर दिया। भारत सरकार के 13 योजनाओं को पूरा करने में प्रदेश की सरकार नाकाम साबित हो गई है।

अमर अग्रवाल( पूर्व मंत्री,छग)

error: Content is protected !!