
डेस्क खबर बिलासपुर../ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इन दिनों छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में सुशासन त्यौहार मनाया जा रहा है जिसके तहत जिला के समस्त कार्यालय में आवेदकों के द्वारा दिए गए शिकायत आवेदन का निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है,जिला पुलिस के मुखिया बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह जी के द्वारा जिला के थानों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया और जिला के समस्त थाना प्रभारी , विवेचको के साथ-साथ समस्त राजपत्रित अधिकारियों को शिकायतों के निराकरण के लिए अवश्य हिदायतें व कड़े दिशा निर्देश दिए है जिसके चलते बिलासपुर जिला के समस्त थाना प्रभारी एवं विवेचकगण थाना में पेंडिंग समस्त शिकायतों के निराकरण करने में जुटे हुए है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह के फटकार के बाद थाना की पुलिस ग्राम ग्राम तक पहुंच कर शिकायतकर्ताओं की शिकायत के बारे में पूछताछ कर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निराकरण करते नजर आ रहे हैं
इसका एक नजारा आज थाना सरकंडा के अंतर्गत मोपका की पुलिस चौकी मैं देखने को मिला इंजीनियर तृषा शर्मा जैसे ही पुलिस चौकी पहुंचकर अपने कीमती मोबाइल फोन के साथ एटीएम कार्ड पैन कार्ड आइडेंटी कार्ड आधार कार्ड क्रेडिट कार्ड गुमने की सूचना पुलिस चौकी माेपका में दी तो पीड़िता की सूचना को तत्काल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजीव ठाकुर द्वारा सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल को बताया गया फिर सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में घटना स्थल पहुंचकर पीड़िता के गुम हुए मोबाइल एवं नगदी रकम सहित महत्वपूर्ण कार्ड की खोजबीन मोपका पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी को चेक कर किया गया और अज्ञात स्कूटी चालक से संपर्क कर इंजिनियर तृषा शर्मा के गुम हुए मोबाइल सभी कार्ड्स के साथ साथ नगदी लगभग 50,000/-रुपयों को वापस दिलाने में मदद की पुलिस की तत्परता से किए कार्य की विवेकानंद नगरवासियों द्वारा तारीफ किया गया ,कही न कहीं सुशासन का एक अच्छा असर पुलिस विभाग में देखने को मिला है इसके लिए विवेकानंद नगर मोपका की इंजिनियर तृषा शर्मा जो बैंगलोर में इंजिनियर है बिलासपुर पुलिस के द्वारा तत्परता से किए गया कार्य की सराहना किया है
