डेस्क खबर
स्टंट्बाज बाइकर दिखा रहा था सड़क पर करतब, वीडियो वायरल पर ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही,

डेस्क खबर…सड़को पर बाइक को आड़ा तिरछा चलाकर करतब दिखाने वाले स्टंटबाज बाइक सवार के खिलाफ दुर्ग की ट्रैफिक पुलिस ने कार्यवाही की है, कार्यवाही वायरल वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें एक युवक भिलाई के व्यस्त सेंट्रल एवेन्यू मार्ग पर बाइक से खतरनाक स्टंट करते नजर आया। वीडियो में साफ देखा गया कि बाइक सवार बिना किसी सुरक्षा के वाहन को तेज गति में लहराते हुए चला रहा था, जिससे सड़क पर अन्य लोगों की जान को खतरा हो सकता था।
किसी जागरूक नागरिक ने यह वीडियो यातायात पुलिस को भेजते हुए शिकायत की थी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम ने वीडियो में दिख रहे बाइक के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान कर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत आरोपी वाहन चालक पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
