

आकाश प्रधान की कलम से
डेस्क खबर अंबिकापुर। शहर के सदर रोड पर बिजली विभाग की घोर लापरवाही से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बीच सड़क पर गिरा टूटा हुआ बिजली का तार युवक के लिए मौत का फंदा बन गया और उसकी जान चली गई करंट की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदर रोड की है, जहां सड़क पर टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली का तार हादसे का कारण बना।हादसे के खौफनाक मंजर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक को तार में फंसते और करंट लगते देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद शहर में आक्रोश का माहौल है।
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अगर समय रहते टूटी हुई तार को हटाया जाता तो यह हादसा टाला जा सकता था। अब जवाबदेह अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। फिलहाल युवक को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है


