डेस्क खबरबिलासपुर

तखतपुर इलाके मे अवैध रेत पर बड़ी कार्रवाई, 70 ट्रैक्टर जब्त., कलेक्टर के निर्देश पर सयुंक्त टीम की कार्यवाही., ग्रामीणों ने भेजा था सीधा कलेक्टर को वीडियो..!


टेकचंद कारडा तखतपुर
डेस्क खबर बिलासपुर तखतपुर। जिले के कलेक्टर अवनीश शरण के सख्त निर्देश पर ग्राम घुटकू में अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। तखतपुर एसडीएम शिवकुमार कंवर के नेतृत्व में राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार शैली में दबिश देकर लगभग 70 ट्रैक्टर (करीब 210 घन मीटर) अवैध रेत जब्त की।

खनिज विभाग और कोनी थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने पर ग्रामीणों ने रेत के पहाड़ का वीडियो बनाकर डायरेक्ट बिलासपुर कलेक्टर को भेज दिया ग्रामीणों के द्वारा भेजे गए वीडियो और शिकायतों को कलेक्ट मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान पाया गया कि घुटकू निवासी कुलदीप लोनिया द्वारा अरपा नदी से अवैध रूप से रेत खनन कर उसे सिंगारबाड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे डंप किया गया था।

मौके पर पूछताछ करने पर वह खनन या परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। एसडीएम के मार्गदर्शन में टीम ने मौके पर पंचनामा तैयार किया और खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी,  प्रशासन की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

error: Content is protected !!