डेस्क खबररायपुर

खरोरा डकैती कांड: दो पुलिसकर्मियों समेत सात आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड निकला रिटायर्ड हवलदार



डेस्क खबर रायपुर…/ राजधानी से लगे खरोरा के केवराडीह गांव में किसान राधेश्याम भारद्वाज के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दो पुलिसकर्मियों समेत सात से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, इस डकैती का मास्टरमाइंड पुलिस विभाग से रिटायर्ड हवलदार निकला है, जिसने पूरी योजना तैयार की थी। इसके अलावा, बलौदाबाजार एसपी कार्यालय में पदस्थ एक क्लर्क भी इस अपराध में शामिल पाया गया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी की थी और सुनियोजित तरीके से किसान के घर धावा बोला था।



घटना के बाद खरोरा थाने में डकैती का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद रायपुर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का विस्तृत खुलासा किया जाएगा।

इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से साफ हो गया है कि अपराध में शामिल चाहे कोई भी हो, कानून सख्ती से अपना काम करेगा। पुलिस विभाग के भीतर के कर्मचारियों की संलिप्तता से यह मामला और भी गंभीर बन गया है। वहीं, पुलिस अब मास्टरमाइंड रिटायर्ड हवलदार और अन्य आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

error: Content is protected !!