डेस्क खबरबिलासपुर

महापौर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर, चुनाव बना छत्तीसगढ़िया और बाहरी का मुद्दा.!



डेस्क खबर./ बिलासपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। भाजपा की उम्मीदवार पूजा विधानी और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद नायक दोनों ही पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं और जनता का समर्थन प्राप्त करने के लिए हर घर तक पहुंच रहे हैं।

पूजा विधानी ने दिखाई ताकत, ट्रिपल इंजन की सरकार का दिया भरोसा

भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी जनता को केंद्र, राज्य और नगर निगम में एक ही पार्टी की सरकार के फायदे गिनाते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील कर रही हैं। उनका कहना है कि भाजपा की सरकार बनने पर विकास कार्यों को और तेज़ी मिलेगी और बिलासपुर को एक आदर्श शहर बनाया जाएगा। पूजा विधानी अपने चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के कार्यों को जनता के सामने रख रही हैं और विकास के वादे कर रही हैं।

नायक ने चुनाव में बताया छत्तीसगढ़िया और बाहरी का मुकाबला

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक ने इस चुनाव को छत्तीसगढ़िया और बाहरी के बीच की लड़ाई करार दिया है। उन्होंने पिछले पांच वर्षों में नगर निगम के तहत हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए दावा किया कि उनकी सरकार ने बिलासपुर को विकास की पटरी पर लाने का काम किया है। प्रमोद नायक जनता से अपील कर रहे हैं कि वे क्षेत्रीयता और स्थानीय हितों के आधार पर इस चुनाव में फैसला करें।

चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जनता की राय चुनाव के नतीजों को किस ओर ले जाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

error: Content is protected !!