बिलासपुर

काम के लिए तहसीलदार लेता है 4 हजार..! पटवारी का आडियो हुआ वायरल…!
SDM को आया गुस्सा मचा बवाल  , छात्रों और प्रशासन के बीच हुई हाथापाई..!



डेस्क खबर छत्तीसगढ़../ दस्तावेज बनाने के नाम पर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है  जिसमे पटवारी एक किसान से तहसीलदार के नाम पर 4 हजार रु की बात कहता सुनाई दे रहा है  कथित तौर पर एक वायरल ऑडियो में पैसों की मांग का दावा किया जा रहा है पटवारी ने छात्र से पैसे मांगने और तहसीलदार तक रिश्वत पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने sdm दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

डंकाराम वेब पोर्टल वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है


पंडरिया एसडीएम कार्यालय के बाहर किसानों और छात्रों का जोरदार प्रदर्शन को देख sdm साहब को गुस्सा आ गया और एसडीएम संदीप ठाकुर ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया, तो विवाद बढ़ गया साथ हीनारेबाजी के दौरान छात्रों और प्रशासन के बीच हाथापाई की घटना भी हुई प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दोषी पटवारी और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई

error: Content is protected !!