डेस्क खबररायपुर

महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री का सवाल – ‘क्या भाजपा रच रही है षड्यंत्र?’
मोदी आ रहे है इसलिए तैयार की जा रही भाषण की स्क्रिप्ट..!



डिस्क खबर रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा एप के बारे में देश में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही इस पर 74 एफआईआर दर्ज हुईं, 200 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं और 2000 से अधिक बैंक खाते सीज किए गए। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने ही गूगल को पत्र लिखकर प्ले स्टोर से इस एप को हटवाया था। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार ने ही इस मामले में कार्रवाई की, तो उन पर संरक्षण देने का आरोप कैसे लगाया जा सकता है?
उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ईडी ने झूठी खबर फैलाई कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन बाद में ये दोनों वहां शिवकथा की जजमानी करते पाए गए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि सीबीआई की कार्रवाई में उनके रायपुर स्थित शासकीय आवास में प्रवेश किया गया, लेकिन उन्हें इसकी कोई सूचना नहीं दी गई। इसी तरह भिलाई स्थित निवास पर भी बिना सूचना के सीबीआई अधिकारियों का आना पूरी तरह अनाधिकृत है।

https://x.com/bhupeshbaghel/status/1904928426857017832?s=46&t=rZzRFtCTeQ4_pTLVK4sAiA


उन्होंने आशंका जताई कि भाजपा अब सीबीआई के माध्यम से उनके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच रही है।

error: Content is protected !!