बिलासपुर

नशे में धुत्त आरक्षक की करतूत आई सामने . .!
रायफल से किया कई राउंड हवाई फायर .!
VIDEO आया सामने !  एसपी ने किया सस्पेंड .!




बिलासपुर डेस्क ../ नशे की हालत में आरक्षक ने दनादन हवाई फायर किया । जिसका वीडियो भी सामने आ गया है । विडियो बिलासपुर रोड विक्की ढाबा का बताया जा रहा है जब आरक्षक अपनी रायफल से हवाई फायर कर रहा था उसी दौरान उसका यह वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया । आरक्षक ने ढाबे में  5 से 7 बार हवाई फायर किया मामले को गंभीरता से लेते हुए कवर्धा एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है । आरक्षक का नाम कोमल कुर्रे है जो की पहले भी 376 के आरोप में जेल जा चुका है । बताया जा रहा है आरक्षक नशे में धुत्त था ।हालाकि गनीमत यह रही कि इस फायर कांड में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई ।


*आरक्षक ने नशे के हालत में चलाई  गोली का सिलसिला यही नही रुका । बिलासपुर रोड विक्की ढाबा में किया 5 से 7 राउंड हवाई फायर
करने के बाद अपने घर पहुंचने के बाद किया दीवाल में 2 राउंड फायर किया था जांच के बाद
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने जानकारी साझा  की  और आरक्षक के खिलाफ एफ आई आर कर आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार लिया जाकर सस्पेंड कर दिया गया है। आरक्षक के खिलाफ पहले भी कुछ मामलों में विभागीय जांच चल रही है। आरक्षक कोमल कुर्रे नशे के हालत में था और अपने इंसास राइफल से फायर किया था।

error: Content is protected !!