छत्तीसगढ़बिलासपुर

सरपंचों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल.. 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंचों ने किया कामकाज ठप..

बिलासपुर।अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अब छत्तीसगढ़ के सरपंच सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल चुके हैं.. आज से छत्तीसगढ़ के समस्त सरपंच काम बंद और कलम बंद के नारे के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के खिलाफ आंदोलन पर बैठ गए हैं बिलासपुर के निजी होटल में आज सरपंच संघ की बैठक हुई जिसमें सभी सरपंचों ने एक आवाज में सरकार के विरोध में मोर्चा खोल दिया है.. बैठक की जानकारी देते हुए सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सरपंचों के अलग-अलग 13 सूत्री मांगों को लेकर काम बंद और कलम बंद के नारे के साथ हड़ताल किया जा रहा है जब तक सरकार पूरी तरह सूत्री मांगों पर वादों को पूरा नहीं करेगी तब तक छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार का काम ग्राम पंचायतों में नहीं किया जाएगा 13 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से सरपंचों के मानदेय को लेकर जोर दिया जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरपंचों को आज के समय में 2000 रुपए मानदेय दिया जा रहा है जिसमें एक सरपंच के पेट्रोल का खर्च भी निकाल पाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में जनप्रतिनिधि होने के नाते जहां दूसरे जनप्रतिनिधियों को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है वहीं सरपंचों को किसी भी प्रकार की सुविधा सरकार मुहैया नहीं करा रही है इसके अलावा कोरोना काल के 2 साल में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है.. जिसके वजह से सरपंचों की जीवनी स्थिति में बहुत गिरावट आई है अगर सरकार जल्द ही मांगों को पूरा नहीं करती है तो प्रदेश में किसी भी प्रकार का कार्य ग्राम पंचायतों में नहीं किया जाएगा और यह हड़ताल लगातार जारी रहेगी..

लक्ष्मी जायसवाल प्रदेश प्रवक्ता सरपंच संघ
error: Content is protected !!