

डेस्क खबर…./ कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया स्थित SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) डंपिंग यार्ड में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रहा था। जानकारी के मुताबिक, इस डंपिंग यार्ड में खदान से खनन के दौरान निकाली गई मिट्टी को इकट्ठा कर पहाड़ बनाया गया था। इस क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया था, जिससे लाखों पौधे विशाल वृक्षों का रूप ले चुके थे। आग लगने के कारण ये हरे-भरे पेड़ जलकर खाक हो गए।
इस आगजनी में वहां निवास करने वाले कई जीव-जंतु भी प्रभावित हुए। आग फैलने के बाद बड़ी संख्या में जानवर अपनी जान बचाकर आबादी वाले इलाकों की ओर भागने लगे, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत SECL के दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन सूचना देने के दो घंटे बाद भी दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया।
अब तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आग अपने आप लगी है या SECL की किसी लापरवाही का नतीजा है, इसकी जांच होनी चाहिए।ग्रामीणों ने प्रशासन और SECL प्रबंधन से मांग की है कि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जाए और इस घटना की गहन जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।

