डेस्क खबरबिलासपुर

गर्ल्स हास्टल की आड मे चल रहा अनैतिक् काम..? मोहल्लेवासियों ने बनाया वीडियो..: तिलक नगर में गुंडागर्दी, युवती से मारपीट .का वीडियो वायरल

Ads
Ads


डेस्क खबर बिलासपुर../ बिलासपुर के तिलक नगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक बदमाश द्वारा युवती के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक व्यक्ति युवती को उसके घर से खींचकर सड़क पर लाता है और मारपीट करता है। हालांकि, युवती भी चुप नहीं बैठती और जवाब में उसे थप्पड़ मारती है।



मोहल्ले के लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को शिकायत दी है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि इलाके में अनैतिक गतिविधियां बढ़ रही हैं और आए दिन बदमाशी व गुंडागर्दी देखने को मिलती है।मोहले वासियों का कहना है की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुची भी लेकिन उसके बाद भी इस तरह की घटनाओ मे अंकुश नही लग रहा है l


स्थानीय नागरिकों ने सिविल लाइन पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे नाराज लोग अब पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।

error: Content is protected !!