डेस्क खबरबिलासपुर

आवारा कुत्तों के हमले में बंदरिया की मौत, अपने बच्चे को बचाते हुए माँ ने गंवाई अपनी जान., कुत्तो के कहर से क्षेत्रवासी परेशान…!



दिलीप तोलानी तखतपुर
डेस्क खबर बिलासपुर../ जिले के तखतपुर नगर के शासकीय जेएमपी कॉलेज परिसर में 17 मार्च को दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक बंदरिया ने अपने आवारा कुत्तो से बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव मे लगा दी l इस हृदय विचारक घटना मे माँ की ममता तो जीत गई लेकिन कुत्तो के आंतक के चलते बंदरिया माँ की दुखद मौत हो गई l
दोपहर में कॉलेज गेट के पास एक बंदर का बच्चा खेल रहा था, तभी 32 आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे की चीख सुनकर उसकी मां दौड़ पड़ी और उसे अपनी गोद में समेट लिया। मगर खतरनाक हो चुके कुत्तों के झुंड ने बंदरिया पर हमला कर दिया। मां ने अपने बच्चे को दूर भगाकर उसकी जान तो बचा ली, लेकिन खुद को बचा नहीं सकी। कुत्तों ने बंदरिया को बुरी तरह नोंच डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद कुत्तों ने फिर बंदर के बच्चे पर हमला किया, लेकिन वहां मौजूद युवक सुरेंद्र खूंटे और उसके दोस्त ने लाठी लेकर कुत्तों को भगाया। घायल बंदर के बच्चे को तखतपुर पशु चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन अस्पताल बंद था। इसी दौरान भाजपा पार्षदों को शपथ दिलाने जा रही एसडीएम डॉ. ज्योति पटेल ने युवकों को देखा और पूरी घटना जानने के बाद डॉक्टर को बुलाकर तुरंत उपचार कराया। फिलहाल बंदर का बच्चा सुरक्षित है और उसका इलाज जारी है। इस दर्दनाक घटना के बाद भी क्षेत्र में खतरनाक कुत्तों का आतंक बना हुआ है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं।

error: Content is protected !!