छत्तीसगढ़बिलासपुर

प्रभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थ एसपी ने किया औचक निरीक्षण.. नशे और अपराधों में नकेल कसने थानेदारों को दिया निर्देश..

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थ एसपी संतोष सिंह आज अचानक थानों का जायजा निखिल लेने शहर में निकले, सबसे पहले एसपी की गाड़ी शहर की नाक कहे जाने वाले सिविल लाइन थाने में पहुंची जहां जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया थाना पहुंचते ही एसपी संतोष सिंह ने सबसे पहले थाने का निरीक्षण किया उसके बाद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की क्लास ली इस दौरान थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों और नशे के कारोबार पर नकेल कसने के सख्त दिशानिर्देश एसपी ने थाना प्रभारी को दिया.. वहीं सिविल लाइन थाने के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र पहुंचे जहां थाने और सी एस पी कार्यालय का निरीक्षण किया.. थानों के निरीक्षण के बाद एसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि क्षेत्र में हो रहे अपराधों और नशे पर लगाम लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस आने वाले दिनों में अभियान निजात चलाने वाली है जिसमें नशे के कारोबार को बढ़ावा देने वाले कारोबारियों पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई की जाएगी.. वही थानेदारों को थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण और संवेदनशील इलाकों में निगरानी के निर्देश भी एसपी संतोष सिंह ने दिए हैं..

संतोष सिंह (बिलासपुर, एसपी)

error: Content is protected !!