डेस्क खबररायपुर

ITBP कैंप में आरक्षक ने ASI पर बरसाई गोलियां: वर्दी के टर्नआउट को लेकर हुए विवाद में 18 राउंड फायरिंग से ASI की मौत  …!



डेस्क खबर../ रायपुर के खरोरा स्थित ITBP (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) कैंप में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें एक आरक्षक ने अपने ASI पर गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी।



मामला तब बढ़ा जब आरोपी आरक्षक सरोज यादव को उसके ASI देवेंद्र कुमार दहिया ने वर्दी के टर्नआउट में कमी को लेकर फटकार लगाई। इस दौरान ASI ने कथित रूप से आरक्षक को गाली भी दी, जिससे नाराज होकर सरोज यादव ने अपनी इंसास राइफल से करीब 18 राउंड फायरिंग कर दी। गोलियों की बौछार में ASI देवेंद्र कुमार दहिया की मौके पर ही मौत हो गई।



घटना के समय कैंप में मौजूद अन्य जवानों ने स्थिति को भांपते हुए जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। गोलियां चलने के बाद कैंप में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद साथी जवानों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी आरक्षक को कड़ी मशक्कत के बाद दबोच लिया और रस्सी से बांधकर काबू में किया।



सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी आरक्षक को अपनी हिरासत में ले लिया। रायपुर ग्रामीण एएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।
इस घटना ने सुरक्षा बलों के भीतर अनुशासन और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ITBP प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!