डेस्क खबरदेश

पुणे: पेट्रोल की जगह 80% पानी! वाहनों के इंजन ठप, ग्राहकों में हड़कंप

पुणे: पेट्रोल की जगह 80% पानी! शाहूनगर के पेट्रोल पंप पर ईंधन घोटाला, गाड़ियों के इंजन ठप
पुणे के शाहूनगर, पिंपरी-चिंचवड़ में एक पेट्रोल पंप पर बड़ा घोटाला सामने आया है, जहां ग्राहकों को पेट्रोल की जगह 80% पानी मिला हुआ ईंधन बेचा जा रहा था। इस मिलावट के चलते कई गाड़ियां कुछ ही दूरी पर बंद हो गईं, जिससे वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया। इस घोटाले के केंद्र में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का भोसले पेट्रोल पंप है, जिस पर ईंधन की गुणवत्ता और उपभोक्ता सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।



इंजन बंद होने के बाद खुली सच्चाई

ईंधन भरवाने के कुछ ही मिनटों बाद दोपहिया और चारपहिया वाहनों ने सड़क पर ही काम करना बंद कर दिया। कुछ उपभोक्ताओं ने संदेह होने पर अपने फ्यूल टैंक खाली किए, तो नजारा चौंकाने वाला था—टैंक में ज्यादातर पानी था और ऊपर सिर्फ थोड़ी मात्रा में पेट्रोल तैर रहा था। जांच में पता चला कि ईंधन में 80% पानी और सिर्फ 20% पेट्रोल था, जिससे गाड़ियों के इंजन फेल हो गए।

क्या यह लापरवाही थी या सोची-समझी मिलावट?

विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की समस्या आमतौर पर भंडारण टैंकों की खराब देखरेख के कारण होती है। संदेह है कि पेट्रोल पंप के अंडरग्राउंड टैंक में पानी घुस गया, जिससे यह पेट्रोल के साथ मिलकर ग्राहकों तक पहुंच गया। हालांकि, यह अभी साफ नहीं हुआ है कि यह गलती थी या जानबूझकर किया गया ईंधन मिलावट घोटाला।

उपभोक्ताओं ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

इस घटना के सामने आने के बाद ग्राहकों में भारी रोष है। उपभोक्ताओं ने तुरंत जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। प्रशासन और संबंधित विभाग अब इस मामले की गहन जांच में जुट गए हैं।

error: Content is protected !!