डेस्क खबर

CG news – कृषि मंत्री रामविचार नेताम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले जनपद सदस्य गिरफ्तार..!
राजनैतिक दबाब मे पैदल मार्च करवा कर पुलिस ने भेजा जेल..!



डेस्क खबर../ बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ खुले मंच पर  चोट्टा,बेवकूफ जैसे शब्दों अभद्र टिप्पणी करना जनपद सदस्य को महंगा पड़ गया। इस मामले को तुल पकड़ता देख और बीजेपी कार्यकर्ताओ  के बढ़ते आक्रोश के बाद जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और उसका सड़को पर पुलिस जवानो के साथ पैदल मार्च निकाल जेल दाखिल कर दिया ।  गौरतलब है है कि हाल ही में चुनाव जीतने के बाद मोहम्मद बख्श ने आम जनता को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। और इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।


अपने मंत्री के खिलाफ इस तरह अशोभनीय भाषा शैली को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने कड़ा विरोध जताते हुए  रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी । पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मोहम्मद बख्श को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की और आरोपी को पैदल मार्च कराते हुए जेल दाखिल कराया गया। इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने जनप्रतिनिधियों से संयमित भाषा का इस्तेमाल करने की अपील की है, वहीं कुछ जनप्रतिनिधियों ने इसे राजनीतिक दबाव में की गई कार्रवाई बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!