बिलासपुर

पुलिस अफसरों ने दिखाई बहादुरी .मवेशी तस्करों को किया गिरफतार ।
10 आरोपियों के पास से खतरनाक हथियार सहित गांजा बरामद ..।
पुलिस के काबिल अफसरों का होगा सम्मान ।




बिलासपुर डेस्क / बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के काबिल पुलिस अफसरों ने बहादुरी का परिचय देते हुए हथियारों से लैस अंतरराजीय मवेशी और गांजा तस्करो का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है ।
अंतरराज्यीय गांजा एवं मवेशी तस्करी करने वाले हथियारबंद तस्करो के पास से पुलिस ने लोडेड पिस्टल, कट्टा और धारदार हथियार सहित २२ किलो गांजा भी बरामद किया है ।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर  मवेशी और गांजा तस्करो के घेराबंदी करते हुए जब पुलिस ने रेड की तो बदमाशों  ने अपने पास रखे हथियार से पुलिस पर फायर करने की धमकी देते हुए भागने की भी असफल कोशिश भी की ।
लेकिन बिलासपुर के काबिल पुलिस अफसरों ने बहादुरी का परिचय देते हुए 100तस्करो को अपनी गिरफ्त में ले लिया ।
पकड़े गए तस्करों में अधिकांस उत्तरप्रदेश के रहने वाले है । जो स्थानीय लोगो के सहयोग से गंभीर वारदाताओ को अंजाम देते थे ।



एसीसीयू (सायबर सेल) थाना हिर्री एवं थाना चकरभाठा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफत में आए बदमाशों के तार उड़ीसा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से जुड़े हुए है और इनके खिलाफ कई राज्यों में गैंगास्टर  के तहत मामले दर्ज इन संगठित अपराधियों से  01 देशी आटोमेटिक पिस्टल, 02 देशी कट्टा एवं एक दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस सहित कई धारदार हथियार भी बरामद किए गए है।
अपराधियों से 22 किलो गांजा सहित 2 कार एवं 2 ट्रक भी पुलिस ने जप्त किया है । आरोपियों से पूछताछ के बाद कई और लोगो को बेनकाब करने का दावा भी पुलिस ने किया है।



जान जोखिम में डाल कर इस आपरेशन को सफल अंजाम तक पहुंचाने वाले अपने काबिल पुलिस अफसरों और पुलिस स्टाफ के सराहना करते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने बेस्ट पुलिस ऑफिसर (BPO)के अवार्ड के लिए नामित किए जाने का एलान किया है ।



कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/एसीसीयू)  अनुज कुमार, सीएसपी चकरभाठा, निमितेष सिंह, परि. उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह ,थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक किशोर केंवट, थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक दमोदर मिश्रा, प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक नरेश चौहान एवं एसीसीयू थाना हिर्री, चकरभाठा , बिल्हा के स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही ।


                  
बिलासपुर पुलिस के द्वारा मुख्य रूप से ऐसे अपराधियों को टारगेट किया जा रहा है, जो संगठित अपराध को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत पैदा करते है और अपनी गैंग के माध्यम से चाकू बाजी, अवैध वसूली, जमीनों पर अवैध कब्जा करते है। कई अपराधी अन्य राज्यों से आकर जिनका अपराधिक रिकार्ड उन राज्यों में गंभीर धाराओं में दर्ज है जैसे – डकैती, मर्डर, गैंगस्टर एक्ट जैसे अपराधों में शामिल है, वे अपराधी स्थानीय अपराधियों को शामिल कर नशे का अवैध व्यापार, मवेशी तस्करी का एक बड़ा गैंग बनाकर काम करतें है। जिनके पकड़े जाने पर इनके मूल स्त्रोत एवं संगठित अपराध में शामिल अन्य सरगनाओं  एवं साथियों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा पुख्ता साबूत इकठ्ठा कर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी।*
            


*गिरफ्तार संगठित अपराधी*:-
1. इमरान कुरैशी पिता यासीन खान उम्र 50 वर्ष निवासी मसांनगंज थाना सिविल लाईन, माहिला रोड़ बिलासपुर छ0ग0।
2. जब्बार गौरी पिता मोहम्मद समीम उम्र 30 वर्ष निवासी सडगोदली थाना जनकुपरी जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम अमसेना यार्ड सफी का मकान थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
3. विनोद कुमार घृतलहरे पिता नीलकण्ठ उम्र 38 वर्ष निवासी मेडपार बाजार थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
4. तरसेम लाल भगत पिता जनकराज भगत उम्र 38 वर्ष निवासी परसोडी थाना जवाहरनगर जिला भंडारा महाराष्ट्र हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
5. अजमेरी पिता कमरूद्दीन उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चादापुर थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात उ0प्र0।
6. मोहम्मद फरमान पिता मोहम्मद इलयास उम्र 27 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
7. वाजिद कुरैशी पिता मोहम्मद मुस्तफा उम्र 22 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
8. साकिब कुरैशी पिता मुस्तफा कुरैशी उम्र 21 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
9. नवील खान पिता खलील खान उम्र 20 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।
10. दानिश कुरैशी पिता मोहम्मद नियाजू उम्र 20 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।

error: Content is protected !!