कोरबाडेस्क खबर

पत्नी  के लिए वोट मांगने गए पति का दिखा अनोखा अंदाज… !
“मैं रोज 200 रुपये की शराब पीता हूँ, महीने का 6 हजार का शराब पीता हूँ, उतने का तो राशन भी नहीं आता होगा। मैं गुंडा हूँ, गुंडा रहूंगा…।
देखिये वीडियो पढ़िये पूरी खबर..!



डेस्क खबर../ कोरबा जिले के कटघोरा में चल रहे चुनाव के बीच एक विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें एक निर्दलीय प्रत्याशी के पति नरेंद्र साहू महिलाओ की मौजूदगी मे अपनी पत्नी आरती साहू के लिए वोट मांगते हुए एक अजीबोगरीब बयान देते हुए और अपने अंदाज मे धमकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नरेंद्र साहू कहते हैं, “मैं रोज 200 रुपये की शराब पीता हूँ, महीने का 6 हजार का शराब पीता हूँ, उतने का तो राशन भी नहीं आता होगा। मैं गुंडा हूँ, गुंडा रहूंगा…” इतना ही नही इस दौरान अपनी पत्नी के पक्ष मे वोट की अपील और जनता के आशीर्वाद से जीत मिलने पर नेता बनकर नही गुंडा बनकर समाजसेवा की बात भी करते हुए नजर आये।


इस वीडियो के सामने आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग इस तरह अपने आप को गुंडा साबित कर अपनी पत्नी के लिए वोट मांगने के इस अंदाज की निंदा कर रहे है तो कुछ लोग आज की राजनीति मे इस बयान को सही।
गौरतलब है की बताते चलें कि 23 फरवरी के अंतिम चरण के मतदान मे  क्षेत्र क्रमांक 5 से श्रीमती सुषमा रवि रजक, श्रीमती मिलाप कंवर और आरती साहू चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों प्रत्याशी कांटे के मुकाबले मे अपना- अपना पलड़ा मजबूत बताते हुए जीत का दावा कर रहे है।

error: Content is protected !!