फर्जी दस्तावेज के जरिये करवाता था छत्तीसगढ़ मे बांग्लादेशी घुसपैठियों को प्रवेश…!
आरिफ की हुई पहचान , उत्तरप्रदेश मे हुआ गिरफ्तार..!!

डेस्क खबर./ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाले आरोपी मोहम्मद आरिफ के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। आरोपी आरिफ पर आरोप है कि उसने बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कंप्यूटर के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड, अंक सूची, फोटो आईडी, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान में हेरफेर करके फर्जी दस्तावेज तैयार किए।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने कई लोगों के दस्तावेजों में जलसाजी करके उन्हें बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर इस्तेमाल किया। आरोपी की गिरफ्तारी से पहले वह फरार चल रहा था, लेलेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
अब टिकरापारा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने किस तरह से अन्य व्यक्तियों के दस्तावेजों का दुरुपयोग किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश भी जारी है।
इस मामले के खुलासे के बाद यह तय हो गया है की फर्जी दस्तावेजो के जरिये घुसपैठियों को देश मे अवैध रूप से बसाया जा रहा है जो की देश की सुरक्षा के लिए गंभीर मामला है । फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की जाँच के बाद संकेत मिल रहे है कि अवैध रूप से इंडिया मे रहने वालो की पहचान कर कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी मे सरकार जुट गई है ।
