डेस्क खबर
चलती कार पर चढ़ी युवती का वायरल वीडियो , कार ने मारी थी टक्कर..!

डेस्क खबर ../ .इंदौर नगर निगम चौराहा पर एक लड़की को एक्सयूवी चालक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद युवती और कार सवार के बीच जमकर बीच सड़क बहस होने लगी और अचानक वाहन चालक भागने लगा। यह देख युवती ने हिम्मत दिखाते हुए गाड़ी का पीछा किया और चलती गाड़ी मे चढ गई जिसके बाद कार चालक ने गाड़ी रोकी.. हालाँकि बाद मे दोनों मे आपसी राजीनामा हो गया और आपसी समझाईस से मामला सुलझा लिया गया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया मे भी वायरल हो गया है
