
डेस्क खबर बिलासपुर.. / छतीसगढ़ उच्च न्यायलय द्वारा मिट्टी मुरुम चोरो के खिलाफ स्वत संज्ञान लेने के बाद भी जिले मे अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है .. सिडिकेट बनाकर सेना की जमीन से अवैध रूप से करोडो रु की मिट्टी मुरुम बेचने वाले खनन माफियाओं ने अब अपना ठिकाना बदलते हुए तखतपुर के गनियारी क्षेत्र मे उप तहसील गनियारी कार्यालय के मेन रोड से महज एक किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत गनियारी व ग्राम पंचायत नेवरा में खुलेआम दिन दहाड़े अवैध मुरूम उत्खनन कर रहे है..ग्रामीणों का कहना है की राजस्व, खनिज और कोटा थाना मे सूचना देने के बाद भी मुरूम माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने मे अधिकारियों के हाथ काँप रहे है..बिना रायल्टी पर्ची के मुरुम का अवैध तरीके से हाइवा से परिवहन किया जा रहा है..सूत्रों की माने तो इन माफियाओं को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है..?

नायाब तहसीलदार के आफिस से महज कुछ किलोमीटर दूरी पर बिना रायल्टी पर्ची के बिना अनुमति के दिन रात अवैध रूप से रोज लाखों रु की मुरुम चोरी की जा रही है। जिसकी जानकारी गनियारी तहसीलदार सहित कोटा थाने के अफसरों को होने के बाद भी मुरुम माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही नही होने से सवाल खड़े हो रहे है वही खनिज विभाग बल की कमी का हवाला देकर अपने आप को अक्षम और मजबूर बता कर अवैध उत्खनन को संरक्षण देता नजर आ रहा है। बिल्हा विधानसभा से ठिकाना बदलकर तखतपुर विधानसभा मे अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं को नेताओ के संरक्षण और करीबी के आरोप भी क्षेत्र मे चर्चा का विषय बने हुए है।
अगले अंक मे नेताओ के नाम सहित माफियाओं का खुलासा..पुख्ता प्रमाण सहित ..कर्मचारियों की जुबानी..!




नोट कृपया हेडलाइन मे सेना की जमीन की मिट्टी बेचने वालो ने बदला ठिकाना.. पढ़े 🙏
