डेस्क खबररायपुर

जीपी सिंह को डीजी पद पर प्रमोशन की मंजूरी, डीपीसी की बैठक में हुआ फैसला..



डेस्क खबर रायपुर। जीपी सिंह को पुलिस महानिदेशक (डीजी) पद पर प्रमोशन के लिए हरी झंडी मिल गई है। बेहद उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, सोमवार को उनके प्रमोशन पर सहमति बनी, जबकि मंगलवार को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जीपी सिंह को डीजी रैंक पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया। माना जा रहा है कि उनके प्रमोशन से पुलिस प्रशासन में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं। अधिकारियों ने जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा करने की बात कही है।

error: Content is protected !!