छत्तीसगढ़डेस्क खबर

कोनी थाना क्षेत्र में बदमाश का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर तलवार लहरा कर पुलिस को दी खुलेआम दी चुनौती..!
आदतन बदमाश के आतंक से कोनी इलाके मे दहशत..!
सब कुछ जानते हुए भी कोनी थाना प्रभारी बने अंजान..?

डेस्क खबर बिलासपुर.. /एक तरफ जहाँ जिले के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह लगातार जिले अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर जिले मे बेहतर पुलिसिंग के प्रयास मे दिन रात एक कर रहे है ।  वही दूसरी तरफ बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कमजोर पुलिसिंग और बदमाशों को थाने के संरक्षण के चलते अपराधियों में कानून का डर खत्म होता नजर आ रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अंकित यादव नामक युवक तलवार लहराते हुए पुलिस को खुलेआम चुनौती देता दिख रहा है। बिलासपुर जिला पुलिस सोशल मीडिया मे चाकू लहरा कर माफिया बनने वालो की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही मे लगी हुई है वही इंस्टाग्राम मे तलवार के साथ रील बनाकर वीडियो वायरल करने वाले बदमाश के खिलाफ कार्यवाही से बच रही है। कोनी थानेदार के पास भी यह वीडियो पहुँच गया है पर 15 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अंकित यादव के खिलाफ अभी तक कानूनी शिकंजा कसने मे पुलिस नाकाम रही है।

जानकारी के अनुसार, अंकित यादव कोनी क्षेत्र का रहने वाला है और कुछ दिनों पहले ही धारा 307 के मामले में जेल से रिहा हुआ है। उसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते वह बेखौफ होकर क्षेत्र में अपनी दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है। अंकित यादव ने सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो पोस्ट कर लोगों में डर का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार समय समय पर बदमाश के आतंक के बारे मे कोनी पुलिस को जानकारी भी दी जा रही है पर कोनी पुलिस इसके खिलाफ कार्यवाही से बच रही है।

error: Content is protected !!