बिलासपुर नगर निगम चुनाव की मतदान तिथि नजदीक आते ही वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान को तेज कर रहे हैं। तिफरा के वार्ड नंबर 5 (खूबचंद बघेल) में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है।
इस वार्ड के मतदाताओं में नाराजगी और आक्रोश देखने को मिल रहा है, क्योंकि वे लंबे समय से मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। सकरी गलियों और घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में सड़क, सफाई, जल निकासी और अन्य सुविधाओं की स्थिति खराब बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कार्यकाल में कांग्रेस के पार्षद ने चुनाव जीतने के बाद वार्ड की सुध तक नहीं ली। जनता की शिकायत है कि उनके इलाके की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया गया, जिससे वे अब बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं।
वार्ड के मतदाता इस बार सोच-समझकर मतदान करने की बात कह रहे हैं। जनता का गुस्सा इस बात पर भी है कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय ही नजर आते हैं और जीतने के बाद गायब हो जाते हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस नाराजगी का फायदा किस पार्टी को मिलता है और वार्ड के मतदाता किसे अपना नया जनप्रतिनिधि चुनते हैं।