
डेस्क बिलासपुर। पूरे देश में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। समारोह की शुरुआत परेड की सलामी और निरीक्षण के साथ हुई, जिसमें प्लाटून कमांडर की अगुवाई में हर्ष फायरिंग की गई।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ने शांति और स्वतंत्रता के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ते हुए प्रदेश की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं से जनता को अवगत कराया। समारोह में 28 शहीद परिवारों को सम्मानित कर उनकी वीरता को नमन किया गया।
मुख्य समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों की विकास कार्यों पर आधारित झांकियों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से भरे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को और अधिक जीवंत बना दिया।
समारोह के समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन देशभक्ति, एकता और विकास के संदेश के साथ संपन्न हुआ।
