नक्सलियों के हथियार बनाने के कारखाने का वीडियो आया सामने..!
जमीन के अंदर बंकर मे लगा रखी थी नक्सलियों ने गोला, बारूद हथियार बनाने की फैक्ट्री..!
डेस्क खबर../ बीजापुर सुकमा तेलांगना बॉडर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के द्वारा जवानों को नक्सल आपरेशन मे बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटनास्थल के आसपास की तलाशी मे जमीन के अंदर नक्सलियों के हथियारों का कारखाना बनाने बंकर की फैक्ट्री मिली है। सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों द्वारा बंकर के अंदर चल रही अवैध हथियार की फैक्ट्री का वीडियो भी बनाया है । जिसमे साफ साफ देखा जा सकता है की किस तरह नक्सलियों द्वारा फैक्ट्री मे गोला, बारूद हथियार बनाने का काम किया जा रहा था।
बीजापुर जिले के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के बाद 12 नक्सलियों को मार गिराया। घटना स्थल पर सुरक्षा बलों ने एक लंबी, गहरी और चौड़ी सुरंग का पता लगाया, जिसे माओवादियों ने छिपने, हथियार और गोला-बारूद का भंडारण करने और घात लगाकर हमलों की योजना बनाने के लिए इस्तेमाल किया।
अधिकारियों के अनुसार, यह सुरंग उनके लिए एक सुरक्षित ठिकाना थी। सुरंग का पता चलने से माओवादियों की रणनीतियों और उनकी छिपने की जगहों पर बड़ी चोट पहुंची है। क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।