डेस्क खबरबिलासपुर

सरकंडा क्षेत्र के नशेड़ी युवक का सिविल लाइन थाने मे हंगामा , पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत..!
नशेड़ी युवक को संभालने मे फुले पुलिस के हाथ पाँव ..!

डेस्क खबर बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सरकंडा मे रहने वाले एक नशेड़ी युवक ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने नशे की हालत में युवक को थाने लाया, लेकिन वहां उसका हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया l

नशे में चूर युवक न तो पुलिस की बात समझ रहा था और न ही सहयोग कर रहा था। उसने पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने बार-बार उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह नियंत्रण में नहीं आ रहा था।
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पूरे थाने का स्टाफ उसे संभालने में जुट गया। पुलिस ने युवक को शांत कराने के लिए काफी मशक्कत की। इस घटना ने थाने में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन इलाके मे नशेड़ी युवक ने उत्पात मचाते हुए लखीराम आडिटोरियम के पास खडे वाहनो के काँच तोड़ दिये थे, जिसके बाद वहाँ के रहने वालो ने किसी तरह बदमाश को रस्सी से बांधकर सिविल लाइन पुलिस को सौप दिया था। पर युवक नशे की हालत मे थाने के अंदर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी मे हंगामा करते हुए गाली गलौच करता रहा।

फिलहाल इस मामले मे किसी प्रकार की शिकायत की जानकारी नही मिली है।

error: Content is protected !!