सरकारी शराब भट्टी मे 78 लाख रुपए की लूट से सनसनी ..गार्ड के पैर में गोली मारकर दो बदमाश फरार, पुलिस ने की नाकेबंदी..
घंटना का वीडियो आया सामने, बदमाश अब तक फरार
डेस्क खबर..जांजगीर-चांपा जिले में खोखरा शराब दुकान के पास दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। दो बदमाशों ने कैश कलेक्शन टीम पर हमला कर 78 लाख रुपए लूट लिए। यह वारदात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। मंगलवार सुबह 10 बजे धीरज सिंह, चालक अमन सिंह और सिक्योरिटी गार्ड शैलेंद्र सिंह बैस शराब दुकानों से कैश कलेक्शन के लिए निकले थे। स्कॉर्पियो वाहन (सीजी 12AZ 8733) में 78 लाख रुपए रखे हुए थे। शाम करीब 5 बजे टीम खोखरा शराब भट्टी पर पहुंची। इस घटना से जुड़ा हुआ वीडियो सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस जांच मे जुट गई है लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वही आसपास के जिलों मे बदमाशो की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर वाहनो की तालशी ली जा रही है।
घायल शैलेन्द्र सिंह के अनुसार, दो युवक स्कॉर्पियो के पास आए और गाड़ी खोलने को कहा। विरोध करने पर बदमाशों ने देशी कट्टे से शैलेन्द्र के पैर में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर चालक अमन सिंह और अन्य बाहर आए, लेकिन बदमाशों ने स्कॉर्पियो से कैश पेटी निकाली और बैग में पैसे डालकर बाइक से फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही आबकारी विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल शैलेन्द्र सिंह को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी है और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन इस लूट के बाद जिले मे खौप का माहौल है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है।