
डेस्क खबर बिलासपुर…/ मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र स्थित कुसुम आयरन फैक्ट्री में हुए हादसे में 5 लोगों के दबे होने की पुष्टि कलेक्टर राहुल देव ने की है। हादसा कल दोपहर हुआ, जिसमें से 2 मजदूरों को शाम को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान मनोज कुमार कश्यप नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई।जबकि एक का अभी भी बिलासपुर के अपोलो अस्पताल मे उपचार जारी है।
हादसे के बाद 3 लोग अब भी 120 टन वजनी जाइलो के नीचे दबे हुए हैं। जाइलो को उठाने के लिए भारी-भरकम क्रेन लाई गई हैं, लेकिन वजन अधिक होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। रात में जाइलो उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन क्रेन के केबल टूट गए। अब पुनः प्रयास जारी है।
वही इस हादसे के बाद परिजनों ने फैक्ट्री प्रबन्धन पर सुरक्षा की अंदेखनी का गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया तो पूरे मामले मे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने इस हादसे मे गहरा दुख जताते हुए मृतको के परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात कहते हुए हादसे के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात भी कही है।
