
डेस्क खबर बिलासपुर…/ बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र मंगला धुरी पारा क्षेत्र में महिलाओं से मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है, जहाँ मामूली विवाद मे इलाके के आदतन बदमाशो न मोहल्ले मे उत्पात मचाते हुए महिलाओ और युवतियों के साथ जमकर मारपीट की l इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे बदमाश मारपीट और गाली गलौच करते साफ नजर आ रहे है..बदमाशो के आतंक से भयभीत महिलाओं ने जब इस मामले से सिविल लाइन पुलिस को अवगत कराया और सिविल लाइन थाने का घेराव किया। जब पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, तो महिलाएं ट्रैक्टर में बैठकर सीधे एसपी कार्यालय पहुंच गईं और जमकर प्रदर्शन किया। घटना से आहत करीब दो दर्जन महिलाएं थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज करने के बजाय महिलाओं को थाने से खदेड़ दिया। इससे नाराज महिलाएं SP ऑफिस पहुंचीं और वहां आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।
एसपी आफिस मे प्रदर्शन और हंगामे की खबर लगने पर सिविल लाइन थाने से दो जवानों को एसपी कार्यालय भेजा गया, जिन्होंने प्रदर्शनकारी महिलाओं दबाब मे थाना से खदेडी गई महिलाओ को दोबारा सिविल लाइन थाने बुलाया। महिलाओं ने बताया कि पुलिस जवानों ने कहा कि “एसपी तुम्हारी समस्या का समाधान नहीं करेगा।” महिलाओं का कहना था कि टीआई द्वारा FIR दर्ज नहीं करने के कारण वे एसपी कार्यालय पहुंची थीं। महिलाओ का आरोप है की पुलिस ने दबाब मे आकर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने से ही मुचलका पर रिहा कर दिया जिसके कारण वे डर के साये मे जीने को मजबूर है l
महिलाओ का आरोप है की विजय ध्रूव , आदि सिंगरोल और उनके कुछ साथी आदतन बदमाश है और इनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है बावजूद उनके उसके पुलिस इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके चलते कभी भी यह बदमाश कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं l फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले मे दोनों पक्षो की शिकायत पर मामूली धाराओ के तहत मामला कर आरोपियों को मुचलके पर थाने से रिहा कर दिया है l
