
डेस्क खबर../ छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। योजना के तहत आवेदन करने वाले कई अपात्रों से अब रिकवरी भी की जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आवेदन फॉर्म के साथ शपथ पत्र लिया गया था, और उसी एफिडेविट को आधार बनाकर अपात्रों से पैसे की वसूली की जा रही है।

यह खुलासा तब हुआ जब सनी लियोनी के फर्जी अकाउंट मामले ने हंगामा मचाया। योजना के लाभार्थी बनने के लिए कई लोग अविवाहित होते हुए भी इस योजना का लाभ उठा रहे थे। बस्तर जिले में विधायक प्रतिनिधि के रिश्तेदारों पर भी इस योजना का दुरुपयोग करने का आरोप है। ग्राम पंचायत टलनार के उप-सरपंच ने एसडीएम से शिकायत की है, जिसमें तीन अविवाहित रिश्तेदारों के नाम सामने आए हैं, जो इस योजना से लाभ ले रहे थे। इस शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास विभाग ने यह भी बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत लाभ लेने वाले 21 हजार से ज्यादा लोग अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। सर्वे के दौरान मृतक लाभार्थियों के नाम सामने आने पर उनके खाते ब्लॉक कर दिए गए हैं। अब योजना के तहत लाभ लेने वाले अन्य अपात्रों के खिलाफ भी जांच की जा रही है।

यह मामला प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर करता है। विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, जिन्होंने इस योजना की निगरानी में चूक की। महतारी वंदन योजना, जो माताओं और महिलाओं को आर्थिक मदद के लिए बनाई गई है अब इस खुलासे के बाद गंभीर जांच के दायरे में आ गई है। प्रशासन ने दावा किया है कि इस मामले में पूरी निष्पक्षता से कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
अब देखना होगा की सरकार को सत्ता मे आसीन करने वाली इस योजना के फर्जीवाड़े मे शामिल सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कब आपराधिक मामला दर्ज कब होती है।

