
डेस्क खबर बिलासपुर…/ जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर मे एक बार फिर काम के बदले पैसों की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित किसान ने राजस्व अधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही और दिये गए हजारो रु वापिस दिलवाने की गुहार लगाई है। रतनपुर तहसील के एक पटवारी पर किसान से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। किसान केवलदास मानिकपुरी का आरोप है कि उसकी भूमि का ऑनलाइन पंजीयन कराने और ऋण पुस्तिका बनाने के लिए पटवारी अनिकेत साव ने 60,000 रुपये रिश्वत मांगी थी। अपनी जमीन के दस्तावेज दुरुस्त करवाने के लिए आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने साहूकार से कर्ज लेकर 30,000 रुपये पटवारी को घर जाकर दिए थे। आरोप है कि आधी रकम लेने के बाद भी पटवारी ने न तो ऑनलाइन पंजीयन किया और न ही ऋण पुस्तिका तैयार की। जब बार-बार आग्रह के बावजूद काम नहीं हुआ तो किसान ने पटवारी द्वारा पैसे गिनने का एक वीडियो वायरल कर दिया। इस वीडियो मे पटवारी अनिकेत पैसा गिनते हुए भी नजर आ रहा है। हालाँकि यह वीडियो कब का है और किस काम के बदले पटवारी ले रहा है यह साफ नही हो पाया है। पर किसान का दावा है की यह वीडियो रिश्वतखोर पटवारी का है।
इस मामले की शिकायत किसान ने कलेक्टर और कोटा एसडीएम से की है और पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किसान ने रिश्वत के रूप में दिए गए 30,000 रुपये वापस दिलाने की भी गुहार लगाई है। कृषक का दावा है कि तहसीलदार ने उसकी भूमि का मौका मुआयना कर आदेश की प्रति भी उसे दी थी, लेकिन पटवारी ने जानबूझकर काम में देरी कर उसे परेशान किया और पैसे की डिमांड पूरी करने के बाद भी उसका काम नही किया।
शिकायत की कापी

